वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए नया आईएसडी रोमिंग पोस्टपेड प्लान्स पेश किया है. वोडाफोन के इस प्लान का मुकाबला रिलायंस जियो के प्लान से रहेगा. इस प्लान के लिए वोडाफोन ने VISA के साथ साझेदारी की है. वोडाफोन यूजर्स को 750 रुपये का खास ऑफर भी मिल रह है. ये ऑफर यूजर्स को i-RoamFREE प्लान में मिल रहा है. 
कंपनी के i-RoamFREE प्लान की बात तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता भी मिल रही है. इस प्लान का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 5,000 रुपये देने होते हैं. इस प्लान की खास बात ये है कि ये प्लान लगभग 65 देशों को कवर करता है. इस प्लान के तहत वोडाफोन यूजर्स को VISA ट्रैवल प्रीपेड कार्ड पर 750 रुपये का ऑफर भी मिल रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि इस पालन के लिए यूजर्स को 4,250 रुपये ही खर्ज करने होंगे.
वहीं जियो के 199 रुपये वाले ISD प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को किसी तरह का सुरक्षा डिपॉजिट नहीं देना होता है. जियो के इस खास प्लान में यूजर्स को असीमित फ्री वॉयस कालिंग के साथ एसएमएस और 25 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर मिलता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal