वोटरों को धमकाने पर शिवराज की मंत्री यशोधरा को चुनाव आयोग का नोटिस

वोटरों को धमकाने पर शिवराज की मंत्री यशोधरा को चुनाव आयोग का नोटिस

भारतीय चुनाव आयोग ने रविवार को मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को नोटिस भेजकर 20 फरवरी तक जवाब मांगा है। उन पर आरोप है कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने वोटरों को तथाकथित धमकी दी।  आयोग को एक वीडियो के साथ शिकायत मिली थी, जिसमें यशोधरा लोगों से कह रही थीं कि अगर उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इस शिकायत के बाद ही वसुंधरा को नोटिस जारी किया गया है। वोटरों को धमकाने पर शिवराज की मंत्री यशोधरा को चुनाव आयोग का नोटिसनोटिस में कहा गया है, आयोग को एक शिकायत मिली है आपकी की ओर से 17 फरवरी को गांव पडोरा में दिए गए भाषण में आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। आरोप है कि आपने कहा है कि अगर लोगों ने पंजे (कांग्रेस) को वोट दिया तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कमल (भाजपा) को वोट दिया तो योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com