वॉर्न ने चुनी आईपीएल की ड्रीम टीम, धोनी को बनाया कप्तान

नई दिल्ली। विश्व के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने शनिवार को अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन टीम का ऐलान किया। वॉर्न ने अपनी इस टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है।वॉर्न ने चुनी आईपीएल की ड्रीम टीम, धोनी को बनाया कप्तान वॉर्न ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस टीम की घोषणा की। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का यह 10वां संस्करण है। वॉर्न भी आइपीएल में राजस्थान रॉयल की कप्तानी कर चुके हैं। उन्हीं की कप्तानी में राजस्थान ने 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था।

बैंक दे रहे हैं सुनहरा मौका, घर बैठे ऐसे कमाएं लाखों…….

वॉर्न ने धोनी की ही आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देकर पहला आईपीएल जीता था। धोनी आईपीएल इतिहास के भी सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी वाली चेन्नई ने दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता और चार बार उपविजेता रही। धोनी के अलावा इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस, उमेश यादव, गुजरात लांयस के ब्रैंडन मैकुलम, रवींद्र जडेजा, सनराइजर्स हैदराबाद के युवराज सिंह शामिल हैं।

पिछले दो संस्करणों से चेन्नई और राजस्थान की टीमें आईपीएल में नहीं खेल रहीं हैं। धोनी इस समय राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेल रहे हैं। वह इससे पहले संस्करण में पुणे के कप्तान भी थे। बीते कुछ मैचों में खराब फॉर्म के कारण आलोचकों का शिकार बने धोनी का वॉर्न ने बचाव भी किया था। वॉर्न ने हालांकि आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना को टीम में नहीं चुना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com