अगर आप स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, तो आजकल बाजार में आपके लिए नए-नए फीचर्स से लैस कई कंपनियों की स्मार्टवॉच मौजूद हैं। लाई पर पहनने वाले डिवाइसेज के तौर पर बाजार में कई स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड मौजूद हैं। हालांकि इन सभी में कोई न कोई अंतर है। किसी का डिजाइन अलग है, तो किसी के फीचर। मगर, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसी स्मार्टवॉच हैं, जिनमें आपको आपकी जरूरत के सारे विकल्प मिल जाएंगे।
एप्पल वॉच सीरीज 3
एप्पल वॉच 3 बाजार में मौजूद एडवांस्ड स्मार्टवॉच में से एक है। इसका लुक एप्पल वॉच 2 जैसा ही है, लेकिन इस वॉच में आंतरिक तौर पर कुछ बदलाव किए गए हैं। एप्पल ने भारत में अपने एलटीई वेरिएंट को एयरटेल और जियो के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं। एप्पल वॉच सीरीज 3 के सभी वॉच 1.53 इंच ओइलईडी डिस्प्ले के साथ हैं। आईपीएक्स7 रेटिंग वाली इस वॉच में वॉच ओएस 4 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही एस2 डुअल-कोर प्रोसेसर लगा है। ये 8 जीबी / 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती हैं।
फॉसिल क्यू मार्शल
फॉसिल की क्यू मार्शल मार्केट में मौजूद बेस्ट स्टाइलिश स्मार्टवॉच में से एक है। स्नैपड्रैगन 2100 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड पर अच्छा परफॉर्म करती है। जो लोग स्टाइल के साथ एक हाई परफॉर्मेंस वाली स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं, यह उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। 1.5इंच (360X360) एलसीडी डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच में एंड्रॉयड 4.3+, iOS8+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। आईपी67 रेटिंग से प्रमाणित इस स्मार्टवॉच में 4 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी बैटरी क्षमता करीब 24 घंटे की है।
हुवावे वॉच 2
हुवावे वॉच 2 स्पोर्टी लुक देती है। यह समार्टवॉच 4जी एलटीई कनेक्टिविटी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, हर्ट रेट सेंसर, एनएफसी और आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश की गई है। हुवावे वॉच 2 में सिम कार्ड के लिए स्लॉट दिया गया है, जिसमें नैनो सिम भी लगाया जा सकेगा। यह स्मार्टवॉच सिर्फ वक्त बताने के लिए ही नहीं, बल्कि एक साथ कॉलिंग के लिए भी मददगार होगी। इस स्मार्टवॉच में 1.2-इंच 390X390 पिक्सल डिस्प्ले है। यह गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वियर 2.0 पर रन करती है। इसके साथ ही यह 1.1 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन वियर 2100 चिपसेट पर आधारित है। इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 768 एमबी रैम दी गई है। यह एंड्रॉयड पे और गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही हुवावे वॉच 2 में एप शॉटर्कट के लिए कस्टमाइजेबल बटन भी दिया गया है।
आसुस जेनवॉच 3
आसुस जेनवॉच 3 स्मार्टवॉच नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 2100 प्रोसेसर पर आधारित है। इस स्मार्टवॉच में जेनवॉच 2 की तुलना में बड़ा बदलाव डिस्प्ले को लेकर किया गया है। एंड्रायड पर चलने वाले आसुस जेनवॉच 3 में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 400×400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 287 पीपीआई है। जेनवॉच 3 का डिसप्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। आईपी67 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ पेश की गई इस वॉच को वर्कऑउट के समय भी पहना जा सकता है। इसमें 512एमबी रैम है। यह स्मार्टवॉच तीन वर्जन में उपलब्ध है।
सैमसंग गियर स्पोर्ट
इस स्मार्टवॉच में 1.2-इंच सुपर ऐमोलेड फुल सर्किल टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल है। वहीं, इसकी पिक्सल डेंसिटी 302 पीपीआई है। इस वॉच की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 1 गीगार्हट्ज डुअल-कोर चिपसेट, 768 एमबी रैम दी गई है। इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस, ब्लूटूथ के अलावा गियर स्पोर्ट वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है। इतना ही नहीं, सैमसंग गियर स्पोर्ट स्मार्टवॉच में जीरोस्कोप, बैरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और एनएफसी कनेक्टिविटी है। यह टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसके साथ ही इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, लेकिन एप्स और मीडिया स्टोरेज के लिए 2 जीबी स्टोरेज मिलेगी।