‘वीर जारा’ के 20 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने लिखी ये खास बात

लोकप्रिय फिल्म वीर-जारा के 20 साल पूरे होने पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने एक खास संदेश लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म से मिली सीख के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की टीम के साथ दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया है।

दिवंगत दिग्गज निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म ‘वीर जारा’ को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म दोबारा से इस साल रिलीज हुई थी, जिसने एक बार फिर अच्छी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत यह फिल्म बेहद शानदार और लोकप्रिय फिल्म है। यह कालातीत प्रेम कहानी दो दशक बाद भी दर्शकों के दिलों में गूंजती रहती है, जो इस साल की शुरुआत में इसकी थिएटर री-रिलीज के दौरान साबित भी हुआ।

फिल्म के 20 साल पूरे होने पर प्रीति जिंटा ने लिखी दिल की बात
हाल में ही इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर इसे 7 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रीन पर फिर से रिलीज़ किया गया। बुधवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक नोट साझा किया। इसमें उन्होंने बताया कि ये फिल्म उनके लिए क्या मायने रखती है। उन्होंने लिखा, “वाह! वीर जारा को 20 साल हो गए हैं! अभी भी ऐसा लगता है, जैसे कल की ही बात हो।”

फिल्म ने निस्वार्थ प्रेम के बारे में सिखाया- प्रीति जिंटा
अभिनेत्री ने फिल्म से मिली सीख का जिक्र करते हुए कहा, “इस फिल्म ने मुझे बिनी किसी स्वार्थ और सच्चे प्रेम के बारे में सिखाया। मैं इस खूबसूरत प्रेम कहानी का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं, जिसने दुनिया भर के दिलों को छुआ है। वीर जारा को दिए गए सभी प्यार के लिए धन्यवाद। मेरे अद्भुत सह-कलाकारों, अद्भुत क्रू और निश्चित रूप से, आप सभी प्रशंसकों को बहुत सारा प्यार, जिन्होंने इस फिल्म को इतना खास बनाया। यह प्रेम, अविस्मरणीय यादें और वीर जारा के 20 साल हैं।”

फिल्म की री-रिलीज में शामिल होगा हटाया हुआ गाना
फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, इसे 7 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रीन पर फिर से रिलीज किया गया। इसका पहला प्रीमियर सऊदी अरब, ओमान और कतर में भी हुआ। ‘वीर-जारा’ के फिर से रिलीज किए गए प्रिंट में लता मंगेशकर और उदित नारायण द्वारा गाया गया प्रतिष्ठित हटा दिया गया गाना ‘ये हम आ गए हैं कहां’ भी शामिल होगा। यह पहली बार है कि यह गाना फिल्म का हिस्सा होगा। निर्माताओं ने इस घोषणा के साथ फिल्म का पोस्टर साझा किया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का मूल नाम यश चोपड़ा की 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ के गाने के बाद ‘ये कहां आ गए हम’ रखा गया था, लेकिन बाद में फिल्म निर्माता ने फैसला किया कि ‘वीर-जारा’ फिल्म के लिए बेहतर शीर्षक है।

साल 2004 में रिलीज हुई थी ‘वीर जारा’
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर जारा’ यह भारत तथा विदेशों में उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट और एक पाकिस्तानी राजनेता की बेटी की सीमा पार की प्रेम कहानी पर आधारित है। इसके बाद दिल दहला देने वाली प्रतीक्षा और 22 साल का अलगाव होता है, जब तक कि दोनों प्रेमी फिर से मिल नहीं जाते। फिल्म समय से परे एक प्रेम कहानी है, जिसे दर्शकों का भी प्यार मिला।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com