स्मार्टफोन का जमकर यूज करने वालों के लिए कहीं बाहर जाते वक्त पॉवर बैंक साथ ले जाना लगभग जरूरी हो गया है। पॉवर बैंक्स पर लोगों की निर्भरता के बढ़ना लाजमी हो गया है। यह एक छोटा-सा उपकरण आपके फोन को चार्ज कर सकता है और सबसे बड़ी बात कि यह हैंडी है। लेकिन दुर्भाग्य से यह भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह पॉवर बैंक आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है।
सीने पर रखकर सो गई थी
पिछले कुछ समय पहले नाइजीरिया की एक लड़की के लिए पॉवर बैंक जानलेवा साबित हुआ। उस लड़की ने अपना पॉवर बैंक रिचार्ज करते हुए उसे अपने सीने पर रखकर सो गई।
चूंकि पॉवर बैंक रिचार्ज हो रहा था तो वह ओवरहीट हो गया, उसकी स्किन जल गई और उसके बाद बिजली का झटका लगा और नींद में ही उसकी मौत हो गई। उसके माता-पिता को अगली सुबह वह मृत मिली और उसके ऊपर रखा पॉवर बैंक शरीर में धंस गया था। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बहुत हल्के में लेना इस लड़की को भारी पड़ गया और यह उसकी जान लेकर ही गया।