
आजकल लोगो में टैलेंट की कमी नहीं है आज हम आपको ऐसे ही एक टैलेंट के बारे में बताने जा रहे है यह शख्स नाक से पानी पीकर आंखों से पिचकारी मारता है जी हां चीन के एक कुंग फू मास्टर का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां एक कुंग फू मास्टर ने नाक से पानी और दूध पीकर आंखों से निकालने में महारत हासिल की है। कई बार तो वो गमले में लगे पौधों को अपनी आंख से निकले पानी से सींचते भी हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झांग येलियांग (Zhang Yilong) नाम का ये शख्स मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट है और ये अब धीरे-धीरे काफी फेमस हो रहे हैं। इन्होंने नाक से दूध और पानी पीने का और फिर उसे आंख से निकालने का तरीका बखूबी सीखा है। वहीं झांग येलियांग के वायरल वीडियो को अब तक हजारों बार शेयर किया गया है।

पेशे से वो मार्शल आर्ट्स ट्रेनर Zhang नहीं चाहते कि इस ट्रिक को कोई घर पर ट्राय करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक Zhang ने कहा, ‘मैं सभी दर्शकों से यह करना चाहता हूं कोई भी मेरी तरह ये कारनामा करने की कोशिश न करे, मैंने इस ट्रिक को सीखने के लिए 10 सालों तक प्रैक्टिस की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal