वीडियो: जब वाटरपार्क में लहरे 44 लोगों को उठा ले गई, लोगों का हो गया ऐसा बुरा हाल…

कई बार मज़ा करना आपके लिए सज़ा बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है चीन में जहां पर वाटरपार्क में लोग मज़ा तो कर रहे थे लेकिन उनके साथ हादसा हो गया। बता दें, उत्तरी चीन के एक वाटरपार्क में एक वेव मशीन अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण अचानक सुनामी आ गई। इतना ही  नहीं, इस सुनामी की वजह से करीब 44 लोग घायल हो गए।  सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद इसकी जानकारी सामने आइ है।

 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लोग मस्ती करते दिख रहे हैं। मगर इसी बीच वेव मशीन से सुनामी जैसी लहरें उठने लगती हैं। लोग डरकर भागते दिख रहे हैं। इसमें कई महिलाएं-बच्चे रोते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच कई लोग तैरकर बाहर आ गए मगर कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारियों ने वाटर पार्क बंद कर दिया है। मामले की जांच जारी है। 

घटना रविवार की बताइ जा रही है। शुइयूं वाटर पार्क के अधिकारियों के मुताबिक वेव मशीन खराब होने की वजह से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मशीन चलाने वाला कर्मचारी नशे में था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ, लेकिन अधिकारियों ने इश बात को सिरे से खारिज कर दिया।

https://twitter.com/tokyo_0/status/1156716115050950656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1156716115050950656&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.whatsapp4g.com%2F2019%2F08%2Fwater-park-wave-machine-video.html

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com