Bigg Boss 19 Wild Card सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 से इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होना तय हैं। एक तरफ जहां एक सदस्य घर से बेघर होगा तो वहीं एक नया कंटेस्टेंट घर में आकर बाकियों की नाक में दम करने वाला है। इस हफ्ते घर में पहला वाइल्ड कार्ड बनकर कौन आ रहा है नीचे पढ़ें डिटेल्स
बिग बॉस 19 के मेकर्स अपने कंट्रोवर्शियल शो से दर्शकों को इंगेज रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जहां पहले ही हफ्ते में फरहाना को घर से निकालकर सीधा सीक्रेट रूम भेज दिया गया, तो वहीं उनके वापस आते ही घर का पूरा माहौल ही बदल गया।
पहले से ही एक-दूसरे को खाने बैठे घरवालों के बीच अब बिग बॉस एक ऐसे कंटेस्टेंट को लाने की तैयारी में हैं, जो ऑडियंस के बीच पहले से ही काफी पॉपुलर है। जिसको हंसाने के लिए कॉमेडी करने की जरुरत नहीं है, वह बोलता है और खुद ब खुद दर्शकों की हंसी छूट जाती है। जी हां आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं, इस वीकेंड का वार बिग बॉस 19 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है।
बिग बॉस 19 में आते ही धमाल मचाएगा ये लड़का
बिग बॉस 19 के घर में इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियों के बीच वॉर देखने को मिल रही है। जहां नेहल से लेकर फराहना तक तान्या मित्तल (Tanya Mittal)के पीछे पड़े हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अश्नूर कौर भी फॉर्म में आ चुकी हैं। अब घर के इस माहौल को और भी गरम करने के लिए कोई और नहीं, बल्कि मृदुल तिवारी का दुश्मन वाइल्ड कार्ड बनकर आ रहा है।
अब तक तो आप समझ गए होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है। अगर आपको अभी भी हिंट नहीं मिला है, तो हम आपको बता दें कि बिग बॉस 19 में जो पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आ रहे हैं, वह कोई और नहीं शहनाज गिल के भाई शाहबाज हैं। जो इससे पहले बीबी 13 में नजर आ चुके हैं और कहीं न कहीं सलमान और फैंस के दिल में एक अलग जगह बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस वक्त सीक्रेट रूम हैं और वीकेंड के वार पर घर में एंट्री ले सकते हैं।
मृदुल से स्टेज पर हुआ था शाहबाज का पंगा
इस बार बिग बॉस ने 2 कंटेस्टेंट के बीच पॉपुलैरिटी का एक पोल किया था, जिसमें मृदुल और शाहबाज का नाम शामिल था। इस पोल को सोशल मीडिया पर मृदुल ने भारी वोट्स से जीत लिया था और उन्हें घर में एंट्री मिल गई थी। शाहबाज को स्टेज से ही शो को अलविदा कहना पड़ा था।
अब शाहबाज बिग बॉस 13 की तरह ही वाइल्ड कार्ड बनकर इस सीजन में कितना धमाल मचाते हैं, इसका तो सबको इंतजार है ही, लेकिन कुनिका सदानंद, आवेज दरबार, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक नॉमिनेट है। उनमें से कौन शो को दूसरे हफ्ते में अलविदा कहता है, ये देखना दिलचस्प होगा।