विहिप: सुप्रीम कोर्ट से जनभावनाओं के आधार पर आ सकता है राम मंदिर पर फैसला…

विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे सोमवार को आयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर जारी भूमि विवाद पर फैसला हमारे पक्ष में आएगा। 

 

धारा 142 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए कोई भी निर्णय दे सकती है। जिस गति से कोर्ट में सुनवाई चल रही है, उम्मीद है अगले 6 महीने में फैसला आ जाएगा।

उसके बाद संतो के मार्गदर्शन में बैठक कर मंदिर निर्माण पर विचार किया जाएगा। भव्य मंदिर निर्माण के लिए जो संभव होगा किया जाएगा। मोदी सरकार पर बात करते हुए कहा कि यह सरकार अब तक की सरकारों में हिंदुओं के सबसे ज्यादा करीब है। 

प्रवीण तोगड़िया से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान करते हैं। सामाजिक समरसता विश्व हिंदू परिषद के एजेंडे में है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com