कोरोना वायरस का असर हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक भारत में इस वायरस के 60 केस सामने आ गए हैं.
इसी खतरे को देखते हुए हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. हरियाणा भारत का पहला राज्य है जिसने इसे महामारी घोषित किया है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्विटर पर इसका ऐलान किया. ट्विटर पर अनिल विज ने लोगों से सार्वजनिक सभाओं में शामिल होने, एक जगह अधिक मात्रा में इकट्ठा होने से मना किया है. बता दें कि बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था.
बता दें कि हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के कुल 14 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इटली से आया एक टूरिस्ट ग्रुप कोरोना वायरस से संक्रमित था. जिसे गुरुग्राम में भर्ती कराया गया है, ये ग्रुप अभी मेदांता अस्पताल में भर्ती है.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत सरकार के आंकड़े के मुताबिक, बुधवार शाम तक ये आंकड़ा 60 तक था.
बुधवार को महाराष्ट्र में कई नए मामले सामने आए हैं. इसी के बाद से ही देश में सतर्कता बरती जा रही है, लगातार लोगों को जानकारी दी जा रही है.
केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है. सरकार के द्वारा 15 अप्रैल तक सभी वीज़ा-ईवीज़ा को रद्द कर दिया गया है, ये आदेश बुधवार को ही लागू हो गया था. इसके अलावा जो भी भारतीय अभी बाहर हैं, अगर वो वापस लौट रहे हैं तो उन्हें भी 14 दिनों तक निगरानी में रहना होगा.