विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सबसे खराब दौर से गुजरी, जानिए ऐसा क्यों…

पुराने विश्व विजेताओं की बात करें तो वर्ल्ड कप जीतने से अगले वर्ल्ड कप के होने तक जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया सबसे फिसड्‌डी है। 1983 विश्व कप जीतने के बाद भारत ने भी अगले वर्ल्ड कप तक 46% मैच ही जीते थे। भारत 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच विश्व कप जीत चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 29 मार्च 2015 को पांचवी बार विश्व कप जीता था। इसके बाद से उसने अब तक 63 वनडे खेले हैं। इसमें वह 28 ही जीत पाया है। जबकि तीन मैंचों का कोई परिणाम नहीं आ पाया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। वह इस साल हुए 13 वनडे में से केवल दो जीत पाई है जबकि वह विश्व चैम्पियन है। 2015 में हुआ विश्व कप उसी ने जीता था।

इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने पिछले विश्व कप से अब तक केवल 46% मैच ही जीते हैं। हालांकि, 1999-2007 तक टीम ने तीन विश्वकप के बाद औसतन 70% मैच जीते थे। बता दें कि इनमें 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया और 2015 की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के वे मैच शामिल नहीं हैं जो बेनतीजा रहे।

Happy birthday: मस्जिद में झाड़ू लगाता था यह क्रिकेटर, जानिए कैसे बन गया ‘विश्व चैंपियन’

1975 विश्वकप की विजेता वेस्टइंडीज दो मैच ही हारी : 1975 का विश्कप सात जून से 21 जून के बीच खेला गया था। विजेता टीम वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट के बाद अगले विश्वकप के पहले तक कुल सात वनडे खेले, जिसमें उसने 5 मैचों में जीत हासिल की।

1979 के बाद वेस्टइंडीज थोड़ी कमजोर हुई थी : 1979 का वर्ल्ड कप नौ जून से 23 जून तक चला। इस बार भी वेस्टइंडीज ने ही टूर्नामेंट जीता। इसके बाद अगले वर्ल्ड कप तक वेस्टइंडीज ने 34 वनडे मैच खेले, जिसमें उसे 23 मैचों में जीत मिली। 68% मैच जीते। पहले विश्वकप के बाद से 3% कम।

1983 की विजेता टीम इंडिया का प्रदर्शन बाद में खराब रहा : 1983 के विश्व कप में भारत पहली बार विश्व विजेता बना। अगले विश्व कप तक उसने 74 एक वनडे खेले, जिसमें 32 मैचों में जीत मिली। उसके पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं आया।

1987 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बनी सबसे मजबूत : 1987 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार विश्व कप चैम्पियन बनी। इसके बाद अगले विश्व कप से पहले उसने 91 वनडे खेले और उसे 63 मैचों में जीत मिली। उसने विश्व चैम्पियन बनने के बाद 69% मैचों में जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान : 1992 के बाद पाकिस्तान ने अगले विश्वकप से पहले 87 में से 46 मैचों में जीत हासिल की, यानी 53% मुकाबले जीता।

श्रीलंका : 1996 का विश्व कप जीतने के बाद से 82 वनडे मैच खेले। इनमें 43 मैचों में जीत मिली, यानी 52% मैचों में श्रीलंका जीतता था।

भारत : 2011 में विश्व कप जीता। अगले विश्व कप से पहले तक 99 वनडे मैच खेले, जिसमें से 57 में जीत मिली, यानी 58% मुकाबलों में उसे सफलता हासिल हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com