संगमनगरी इलाहाबाद में कल दिन में बमबारी के बीच सम्पन्न इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मतदान में भय की दहशत परिणाम आने तक जारी रही। कल देर रात परिणाम आने के बाद हालैंड हाल में हास्टल के कमरों में आगजनी की बाबत आज अध्यक्ष निर्वाचित उदय प्रकाश यादव ने 20 नामजद तथा दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के निर्वाचित अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा के उदय प्रकाश यादव ने परिणाम आने के बाद बवाल तथा आगजनी की घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। कल देर रात परिणाम आने के बाद हॉलैंड हाल छात्रावास में आगजनी और बवाल के मामले में उदय प्रकश ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई है।
निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव की तहरीर पर कर्नलगंज थाना में पुलिस ने अतेंद्र सिंह, सर्वेश, नीरज, अमित, विकास, गौरीशंकर, वरुण, सुधांशु, कौशलेंद्र, अनिल यादव, राहुल, शुभम , अंकुर, हरिनाम समेत 20 नामजद और करीब एक दर्ज अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal