विराट कोहली ने संभाली पारी, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर हुए आउट

साउथैंप्टन में विश्व कप 2019 का 28 वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत को मौका नहीं मिला है, जबकि शमी पर विश्वास जताया गया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की ओर से रोहित शर्मा एक रन बनाकर ही आउट हो गए। उसके बाद पारी को संभाल रहे केएल राहुल और विराट कोहली की साझेदारी भी टूट गई और केएल राहुल नबी की गेंद का शिकार हो गए। केएल राहुल के आउट होने के बाद पिच पर आए विजय शंकर भी 27वें ओवर में 29 बनाकर आउट हो गए। अभी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर हैं।

ICC Cricket World Cup 2019 India Vs Afghanistan Live Updates:

धौनी और कोहली ने संभाला मोर्चा
भारत के तीन विकेट गिरने के बाद अब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर हैं। विराट कोहली 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं और महेंद्र सिंह धौनी 9 गेंदकर अभी तक 1 रन बना पाए हैं।

विजय शंकर भी पवेलियन लौटे
भारत को विजय शंकर के रूप में तीसरा झटका लगा है। विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं अब विजय शंकर के स्थान पर महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर उतरे हैं।

आधे ओवर का खेल खत्म, भारत के दो विकेट गिरे
भारतीय पारी ने आधे ओवर यानी 25 ओवर खेल लिए हैं। 25 ओवर खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर की 4.60 की रन रेट से 115 रन बना लिए हैं। वहीं विराट कोहली व विजय शंकर 51 रन की साझेदारी के साथ भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं।

22 ओवर में भारत का स्कोर- 102/02
भारत ने 22 ओवर पूरे होने तक 98 रन बना लिए हैं। अभी भारत 4.45 की रन रेट से आगे बढ़ रहा है। विजय शंकर ने 19 रन बना लिए हैं।

कोहली ने बनाया 50 का अर्द्धशतक
विराट कोहली ने 40 गेंद खेलकर 50 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अब 20 हजार रन के करीब पहुंच गए हैं।

20 ओवर का खेल खत्म
भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के रूप में 20 ओवर खेल लिए हैं और 2 विकेट खोकर भारत ने 86 रन बना लिए हैं। अब विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं।

राशिद खान ने संभाला मोर्चा
कप्तान विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाल रखा है और अभी उनका साथ दे रहे हैं विजय शंकर। वहीं गेंदबाजी करने राशिद खान आए हैं। अभी तक विराट कोहली ने 43 रन बना लिए हैं और विजय शंकर 7 रन पर खेल रहे हैं।

17 ओवर का खेल खत्म
17 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत के दो विकेट गिर चुके हैं और भारत ने 73 रन बना लिए हैं। अभी भारत की रन रेट 4.29 चल रही है। क्रिज पर विजय शंकर और विराट कोहली पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

केएल राहुल पवेलियन लौटे
15वें ओवर में भारत की पारी संभाल रहे केएल राहुल नबी की गेंद के शिकार हो गए। भारत को दूसरा झटका 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा और अब विजय शंकर, विराट कोहली का साथ देने आए हैं। के एल राहुल ने 53 गेंदों पर 30 रन बनाए थे।

14 ओवर का खेल खत्म
धीमी शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम पटरी पर आ गई है और विराट कोहली-केएल राहुल भारतीय पारी को आगे ले जा रहे हैं। 14 ओवर खत्म होने तक भारत का स्कोर 64 रन हो गया है।

भारत ने बनाए 50 रन
भारत ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत ने 12वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। अभी 12 ओवर खत्म होने तक भारत ने 55 रन बना लिए हैं और भारत की रन रेट 4.65 की चल रही है।

केएल राहुल और विराट कोहली की 42 रन की साझेदारी
केएल राहुल ने 22 रन बना लिए हैं जबकि विराट कोहली 26 रन पर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को रोक रखा है। दोनों खिलाड़ियों ने 42 रन की साझेदारी कर ली है।

10 ओवर का खेल खत्म
10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और भारत ने 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। अभी भारत 4.10 की रन-रेट से आगे बढ़ते हुए अफगानिस्तान के लिए स्कोर तैयार कर रहा है। वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और आफताब आलम ने मोर्चा संभाल रखा है। मुजीब उर रहमान ने 5 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए हैं। 10वें ओवर में गुलबदीन नायब गेंदबाजी करने उतरे।

कोहली और राहुल संभाल रहे हैं पारी
रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद अब कप्तान विराट कोहली और के एल राहुल धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और पारी को संभाला है। भारत ने एक विकेट खोकर 8 ओवर में 34 रन बना लिए हैं और 8वें ओवर में भारत ने 14 रन बनाए थे।

भारत की धीमी शुरुआत
अफगानिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को रोके रखा है। 7 ओवर का खेल खत्म हो चुका है, लेकिन भारत ने एक विकेट खोकर सिर्फ 20 रन बनाए हैं।

मुजीब उर रहमान की शानदार गेंदबाजी जारी
मुजीब उर रहमान लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पांचवे ओवर में 2 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं उन्होंने तीन ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट ले लिया है।

भारत को लगा पहला झटका
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा एक रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद का शिकार हो गए और पवेलियन लौट गए।

चौथा ओवर: चौथा ओवर भारत के लिए महंगा साबित हुआ और अफगानिस्तान के गेंदबाज आफताब आलम ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को एक भी रन नहीं दिया।

तीसरा ओवर: तीसरे ओवर में भारत ने एक रन बनाया और अभी भारत 2.33 की रन रेट के साथ आगे बढ़ रही है।

दूसरा ओवर खत्म होने तक भारत का स्कोर- 5/0
वहीं दूसरा ओवर आफताब आलम ने किया। इस ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। वहीं 2 ओवर खत्म होने के साथ ही भारत का स्कोर 5/0 हो गया है।

स्पिनर मुजीब उर रहमान ने किया पहला ओवर
भारत के सामने गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की ओर मुजीब उर रहमान ने पहला ओवर किया। वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि किसी स्पिनर ने पहला ओवर किया हो। पहले ओवर में भारत ने तीन रन बना लिए हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मो. शमी, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह।

252 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जेजई, गुलबदीन नैब (कप्तान) रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मो. नबी, इकराम अली खील, नजीबुल्लाह जारदान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

37 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
मो. शमी को मिला मौका

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मो. शमी को टीम में शामिल किया गया है। रिषभ पंत को इस मैच में मौका नहीं मिला है।

अफगानिस्तान की टीम में दो बदलाव

भारत के खिलाफ इस अहम मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। नूर अली और दौलत जारदान इस मैच से बाहर हैं और उनकी जगह अंतिम ग्यारह में हजरतुल्लाह जेजई और आफताब आलम को जगह दी गई है वर्ल्ड कप में पहली बार भारत-अफगानिस्तान का सामना विश्व कप में पहली बार दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है। इससे पहले दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप में ही दो बार भिड़ी हैं जिसमें भारत को एक मैच में जीत मिली वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा। विराट की अगुआई में टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2019 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आज साउथैंप्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम की जीत पक्की दिख रही है। अफगानिस्तान की टीम इस वक्त अंदरूनी कलह से ग्रस्त है साथ ही लगातार खराब प्रदर्शन से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटा हुआ है। टीम के स्टार खिलाड़ी भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं ऐसी हालत में ये टीम भारत के सामने टिक पाए इसकी संभावना कम ही है। भारतीय टीम ने अगर अफगानिस्तान को हरा दिया तो टीम के 9 अंक हो जाएंगे और फिर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अगले चार मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज करना काफी होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com