विराट कोहली ने बताया आखिर क्यों शमी को PAK के खिलाफ नहीं खिलाया

चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से भिड़ने को तैयार है. यह मैच गुरुवार को खेला जाएगा. मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई चीजों का जिक्र किया, इसमें पहले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के विरुद्ध नहीं खिलाए जाने पर भी बयान दिया.

विराट कोहली ने बताया आखिर क्यों शमी को PAK के खिलाफ नहीं खिलाया

कोहली ने कहा, “शमी ने काफी समय से 50 ओवर का क्रिकेट नहीं खेला था, अभ्यास मैचों में उनका प्रदर्शन देखकर मैं खुश हूं. लेकिन मुझे लगा कि बुमराह और भुवनेश्वर ने खेली गई पिछली कुछ सीरीज में अधिक अभ्यास और अच्छा प्रदर्शन किया है.” कोहली ने आगे कहा कि हमें शमी की क्षमता मालूम है, इसलिए वे हमेशा हमारे सेट-अप में रहेंगे. कोहली ने यह भी कहा कि शमी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको किसी भी परिस्थिति में मैच जितवा सकते हैं. कोहली ने उनकी फिटनेस पर कहा कि वे वापस अपने रास्ते पर लौट रहे हैं और भगवान न करें कि टीम में किसी के साथ ऐसा हो. उन्होंने कहा कि शमी गेंदबाजी के लिए एकदम तैयार हैं.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने 2015 विश्वकप के बाद से वन-डे क्रिकेट नहीं खेला है और उनका करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहा है. पिछले 2 वर्षों से उनके साथ ऐसा हो रहा है. घुटने की चोट से ऊबरते समय शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लिया गया था.

कोहली के बयान को देखा जाए, तो उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का पिछले एक वर्ष से काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और शमी से पहले एक बार फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में मौका मिलने की संभावना है. अगर ऐसा होता है, तो शमी को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com