विराट के मुरीद हुए पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर

bd_58805bd8e199bनई दिल्ली : भारत के कप्तान विराट कोहली की जहां हर कोई तारीफो के पूल बांध रहे है. तो हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडी वसीम अकरम, सकलैन मुश्‍ताक  और शोएब अख्‍तर भी विराट की तारीफ करने से खुद को रोक नही पाए. उन्होंने विराट के टेस्ट मैच, वन डे मैच के प्रदर्शन और कप्तानी की तारीफ करते हुए कहां कि. विराट ने ना सिर्फ भारत को बल्कि पाकितान के युवाओं की कमजोरियों को भी रेखांकित किया है.

बता दे कि पुणे में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली ने भारत को जीत के नज़दीक पहुँचाया था. जिसकी प्रशंसा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की तिकड़ी ने एक विडियो  के जारी किया.

भारत ने 350 रनों की पारी खेलकर इस मैच को जीता था. इस मैच में विराट ने अच्‍छे सहयोगी का रोल अदा करते हुए केदार जाधव ने भी इस मैच में शतक लगाए. इसके साथ ही पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने विराट के रनों की तारीफ करते हुए उनके 17 शतकों का ज़िक्र किया. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com