पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस संसदीय पार्टी की नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रपति तरान डाई क्वांग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों पर चर्चा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी इस बैठक में मौजूद थे। यह बैठक आधे घंटे तक चली।
बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भारत और वियतनाम के बीच परस्पर हितों के मसलों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मसलों और आर्थिक हालात पर भी चर्चा हुई। वियतनाम के राष्ट्रपति तीन दिन के भारत दौरे पर हैं।
इससे एक दिन पहले क्वांग का राष्ट्रपति भवन में स्वागत सम्मान दिया गया था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय विदेश में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal