मायानगरी मुंबई में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है। कम दृश्यता की वजह से तीन उड़ानों को अब तक डायवर्ट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चर्च गेट, बांद्रा और मीरा रोड में भारी बारिश हुई है। जिसकी वजह से अंधेरी सबवे और साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई जिससे लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोवंडी के शिवाजीनगर इलाके में एक घर के गिरने से आठ लोग घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सोमवार को रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। मुंबई, ठाणे, पालघर सहित पूरे उत्तर कोंकण इलाके में बारिश का असर दिख रहा है। शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक उपनगर में 41.3 जबकि शहर 11.6 एमएम बारिश हुई। अभी तक मुंबई में पूरे सीजन के लिए जरूरी औसत बारिश का 46 प्रतिशत बरस चुका है। मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि सीजन के लिए जरूरी बारिश 2272 मिलीमीटर है जबकि अभी तक 1043 मिमी बारिश हो चुकी है।