कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है। प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं। तीसरे नंबर पर भारत से एकमात्र अजीम प्रेमजी हैं। इन तीन लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, मार्च के बीच से वह निगाह रखे हुए हैं कि किस अरबपति ने कितनी राशि दान की है।
अजीम प्रेमजी अभी तक 132 मिलियन डॉलर (लगभग एक हजार करोड़ रुपये) दाने दे चुके हैं। दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं किया है और अगर किया भी है तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal