महानगर जालंधर में सेंट्रल विधानसभा से आप विधायक रमन अरोड़ा का सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम और एक्स ) अकाउंट हैक हो गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस की टीमें इसकी जांच कर रही हैं कि इस अकाउंट को किसने हैक किया। विधायक ने अकाउंट की रिपोर्ट भी कर दी है। इसका खुलासा खुलासा तब हुआ जब विधायक के फॉलोअर्स ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके अकाउंट से कुछ अजीबोगरीब पोस्ट शेयर की जा रही हैं। जब जांच की गई तो पता चला कि अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि उक्त अकाउंट कहां से चलाया जा रहा है और किस सर्वर से विधायक अरोड़ा के अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई। हैक का पता चलते ही विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी को लेकर दोनों संस्थाओं में शिकायत दर्ज कराई, ताकि भविष्य में उक्त अकाउंट से कोई गलत गतिविधि न हो। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने अपने प्रशंसकों से कहा कि अगर उनके अकाउंट से कोई गलत बात पोस्ट की जाती है तो उस पर विश्वास न करें। जब दोनों सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर हो जाएंगे तो फॉलोअर्स को तुरंत सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही कमिश्नरेट पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
