बिहार विधान परिषद ने असिस्टेंट और लॉअर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर सचिवालय ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सचिवालय कुल 86 पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है, जिनमें असिस्टेंट(Assistant), लॉअर डिवीजन क्लर्क (Lower Divison Clerk), ड्राइवर (Driver), सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard), असिस्टेंट -उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication), ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English), असिस्टेंट डेपोनेंट (Assistant Deponent) के पद शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 11 सितंबर, 2019
पदों का विवरण-
असिस्टेंट (Assistant)- 31 पद
लॉअर डिवीजन क्लर्क(Lower Divison Clerk)- 13 पद
ड्राइवर(Driver)- 7 पद
सिक्योरिटी गार्ड(Security Guard)- 28 पद
असिस्टेंट-उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication)- 02 पद
ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English)- 01 पद
असिस्टेंट-अवधायक (Assistant Deponent)- 04 पद
योग्यता-
असिस्टेंट(Assistant)- स्नातक डिग्री, हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग और कंप्यूटर सर्टिफिकेट
लोअर डिवीजन क्लर्क(Lower Divison Clerk)- स्नातक डिग्री, हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग और
कंप्यूटर सर्टिफिकेटड्राइवर(Driver)- मैट्रिक पास और ड्राइविंग लाइसेंस
सिक्योरिटी गार्ड(Security Guard)- बारहवीं पास और अच्छी लम्बाई जरूरी
असिस्टेंट -उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication)- स्नातक में उर्दू विषय का होना जरूरी और हिंदी/इंग्लिश को उर्दू में ट्रांस्लेट करना आना चाहिए
ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English)- स्नातक में हिंदी या इंग्लिश विषय का होना जरूरी और 2 साल का अनुभव होना जरूरी
असिस्टेंट-अवधायक (Assistant Deponent)- किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक होना जरूरी
आवेदन शुल्क-
सामान्य(General), ओबीसी(OBC), ईडब्लूएस(EWS)- 600 रुपये
एससी (SC), एसटी (ST), पीएच (PH)- 150 रुपये
महिलाओं (सभी श्रेणी)- 150