कई लोगों की तमन्ना विदेश घूमने की होती है, लेकिन अभिनेता कुणाल कपूर का कहना है कि वह विदेश की तुलना में देश के कई हिस्सों में घूमना पसंद करते हैं। वह भारत को एक विशेष देश मानते हैं जो अन्य देशों की तुलना में अधिक आकर्षक है।

कुणाल अपने दोस्त साइरस साहूकार के साथ अपने नए शो ‘ग्रेट एस्केप विद कुणाल एंड साइरस’ के जरिए धर्मशाला से काजा तक की ट्रिप पर निकले हैं। यह नया शो फॉक्स लाइफ पर 23 जून से शुरू हो रहा है।
कुणाल ने आईएएनएस को बताया, “मैंने इस ट्रिप से बहुत कुछ सीखा है कि हमारे देश में बहुत कुछ है। हम भी हम किसी छुट्टी की प्लानिंग करते हैं तो विदेश का ख्याल ही हमारे ध्यान में आता है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप एक दिन में एक शहर से दूसरे शहर तक इस तरह की कोई ट्रिप करते हैं तो आपको पता चलता है कि हमारे अपने देश में ही कितनी विभिन्नताएं हैं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal