ऊपरी पहाड़ियों पर स्थित हिमालय फार्म में भ्रमण और जैविक खेती के गुर सीखने आई फ्रांसीसी महिला एलिस (25) और फार्म मैनेजर पंकज रावत जंगल में चारों ओर फैली आग के बीच घिर गए। इस पर उन्होंने डॉयल 112 पर मदद मांगी। सूचना पर चौकी प्रभारी डीसी जोशी पुलिस कर्मी नवीन जोशी, महेंद्र नयाल, लक्ष्मण सकरियाल, कमल कुमार, ग्राम प्रहरी भोपाल राठौर रोपडा के अलावा अग्निशमन टीम के जवानों को साथ लेकर मौके पर रवाना हुए। चार किलोमीटर के पैदल मार्ग और अधिकतर चढ़ाई वाले क्षेत्र को पार कर जब उक्त टीम हिमालय फार्म पहुंची तो आग फार्म के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद देर रात ढाई बजे आग पर काबू कर दोनों को बचाया गया।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal