भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विजय माल्या मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआइ के संयुक्त निदेशक एके शर्मा ने माल्या के लुकआउट नोटिस को कमजोर किया, जिससे माल्या को भागने में मदद मिली। एके शर्मा जो कि गुजरात कैडर के अधिकारी हैं और सीबीआइ में पीएम मोदी के चहते हैं। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भागने में भी इसी अधिकारी का हाथ है।’
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने विजय माल्या के मामले में सरकार को निशाने पर लिया था और कहा था कि यह समझ नहीं आ रहा कि इतने गंभीर और बड़े मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजाजत के बिना सीबीआइ ने लुकआउट नोटिस बदला होगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआइ ने बड़ी खामोशी से डिटेन नोटिस को इन्फॉर्म नोटिस में बदल दिया, जिससे विजय माल्या देश से बाहर भाग सका। सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। ऐसे में यह समझ नहीं आ रहा कि इतने बड़े और विवादित मामले में सीबीआइ ने प्रधानमंत्री की अनुमति के बगैर लुकआउट नोटिस बदला होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal