शरीर में कई सारी ऐसी तकलीफ हो जाती है जैसे थकान रहना, लंबे समय तक बुखार रहना आदि को सामान्य समझकर हम उसपर ध्यान नहीं देते हैं लेकिव वास्तव में ये संकेत हो सकते हैं खतरनाक।

खाना खाने के बाद अगर सीने में अक्सर हल्का दर्द हो या सीने में अक्सर हल्का दर्द बना रहे तो ये एसोफेजियल कैंसर के लक्षण हैं। तुरंत अपने चिकित्सक से सलाह लें।
पेट के निचले भाग में दर्द होना, ऐंठन होना या फिर पेट का खराब होना कोलोरेक्टल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा ये लीवर में ट्यूमर भी हो सकता है। सावधानी बरतें और चिकित्सक की सलाह लें।
खाना निगलने में अगर परेशानी हो रही है तो ये गले के कैंसर की तरफ इशारा करता है। साथ ही अगर तकलीफ ज्यादा हो तो ये फेफड़ों से भी संबंधित समस्या हो सकती है।
कभी-कभी अचानक आवाज भारी हो जाना या फिर गले में दबाव होना बताता है कि ये थॉयराइड कैंसर के लक्षण हो सकता है।