वाराणसी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रहेंगी निरस्त

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाएंगे। इसकी वजह से चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। बरेली-बनारस एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है।

13 अगस्त से मुरादाबाद-लखनऊ रेलखंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य होना है। इसके चलते इस रूट की चार ट्रेनें अलग-अलग तारीख में रद्द की गई हैं। ट्रेनों का रूट डायवर्जन व रेगुलेशन (लेट) करके चलाया जाएगा।

मेगा ब्लॉक को लेकर बरेली एक्सप्रेस ट्रेन को 13, 14 व 15 अगस्त व वाराणसी एक्सप्रेस को 14, 15 व 16 अगस्त में निरस्त किया गया है। इसके अलावा बरेली संगम एक्सप्रेस ट्रेन को 14, 15 व 16 अगस्त में दोनों तरफ से रद्द किया गया है। रोजा-बरेली पैसेंजर 13 से 17 अगस्त तक निरस्त रहेंगी।

वहीं, 15074 टनकपुर सिंगरौली, त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 व 16 अगस्त में, 15076 टनकपुर शक्तिनगर, त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 अगस्त, 15073 सिंगरौली टनकपुर, त्रिवेणी एक्सप्रेस 13, 14 व 15 अगस्त व 15075 शक्तिनगर सिंगरौली, त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 अगस्त में पीलीभीत से रूट डायवर्ट करके विशालपुर, शाहजहांपुर के रास्ते लखनऊ भेजी जाएंगी।

ये ट्रेनें दूरी से चलेंगी
लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की कुछ ट्रेनों को रेगुलेशन (निर्धारित समय से लेट) करके चलाया जाएगा। इनमें 12332 जम्मूतवी से हावड़ा, हिमगिरी एक्सप्रेस 15 अगस्त, 15098 जम्मूतवी से भागलपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस 13 अगस्त और 13152 जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस 13 व 15 अगस्त को शुरुआती स्टेशन जम्मूतवी से 2 घंटे की देरी से रवाना होंगी।

15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से 13 व 15 अगस्त में 2 घंटे लेट और 12379 हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस 15 अगस्त के दिन हावड़ा से 4 घंटे लेट चलेंगी। आफताब खान ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन पांच दिन के लिए प्रभावित होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com