वायुसेना के विमान सी-ग्लोबमास्टर हिंडन एयरबेस से NDRF के 300 जवान तपोवन और देहरादून के लिए निकले

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से NDRF की 3 तीन टीमें तपोवन और देहरादून के लिए निकली हैं. इन्हें भारतीय वायुसेना के विमान सी-ग्लोबमास्टर से हिंडन एयरबेस से रवाना किया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि NDRF की टीम को शाम से पहले घटनास्थल तक पहुंचा दिया जाए. इस टीम में 300 जवान शामिल हैं.   

बता दें कि NDRF के जवान ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन में एक्सपर्ट होते हैं. इसके अलावा इनके पास रेस्क्यू के लिए आधुनिक औजार भी है. एयरफोर्स ने उत्तराखंड की घटना की जानकारी मिलते ही अपनी टीम को अलर्ट कर दिया था.

उम्मीद है कि आज शाम तक इस टीम को तपोवन भेज दिया जाएगा, ताकि ये जवान आज से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट जाएं. 

राहत की बात यह है कि उत्तराखंड फ्लैश फ्लड में पानी के तेज बहाव का असर फिलहाल अभी सिर्फ श्रीनगर तक ही देखा जा रहा है. मैदानी इलाके जैसे ऋषिकेश और हरिद्वार में फिलहाल अभी इसके असर की कोई संभावना नहीं है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com