सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी अच्छी या बुरी चीज छिप कर नहीं रह सकती. कुछ अच्छा होता है तो लोग दिल खोलकर उसकी तारीफ करते हैं और कुछ बुरा होता है तो उसकी निंदा. पर दोनों ही सूरतों में वह चीज ट्रेंड करने लगती है या वायरल हो जाता है. कुछ रोज पहले ही एक देसी ब्राइड का वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ था. एक ओर जहां दुल्हन पूरी तरह से तैयार होकर ही कैमरे के सामने आती हैं वहीं इस दुल्हन ने इस दिन के लिए खुद को रेडी करने के दौरान मेकअप पर फोकस करने की बजाए डांस करना चुना.

अब चर्चा में है एक और दुल्हन. फेसबुक पर एक दुल्हन का बहुत ही सुंदर डांस परफॉरमेंस वायरल हो रहा है. यह डांस वीडियो शादी के रिसेप्शन का है. न्यूयॉर्क रहने वाली पायल कडकिया पूजी, एक गोल्डन लहंगे में इस पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडयो में उन्होंने एक के बाद एक दो बॉलीवुड गानों पर डांस किया. इस वीडियो में जो एक चीज सबसे ज्यादा नोटिस की जा रही है वह है दुल्हन द्वारा गानों का चयन. उसने दो बहुत ही टिपिकल गानों को चुना. एक 90 के दशक की हिट फिल्म का गाना दिल दीवाना बिन सजना के, तो दूसरा शाहरुख की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का गीत है…
एक नजर इस वीडियो पर-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal