सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने के भाव में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव सुबह 11:27 बजे 73 रुपये यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 50,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का बंद भाव 50,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाले सोने का दाम 80 रुपये यानी 0.16 फीसद की तेजी के साथ 51,234 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का बंद भाव 51,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी का भाव (Silver Price in Futures Market)
वायदा कारोबार में सोने की तरह चांदी के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है। चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 480 रुपये यानी 0.74 फीसद की तेजी के साथ 65,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,190 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति किलोग्राम पर थी।
दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 451 रुपये यानी 0.66 फीसद की तेजी के साथ 68,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,929 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।