वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय जूनियर पहलवानो से जीतने की बड़ी उम्मीद...

वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय जूनियर पहलवानो से जीतने की बड़ी उम्मीद…

नई दिल्ली : विश्व कुश्ती प्रतियोगिता फिनलैंड के शहर टेम्पेरे में शनिवार से प्रारंभ हो रही है जिसमे भारत के अपने जूनियर पहलवानो से काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त से लेकर छह अगस्त तक चलेगा, जिसमे पहले मुकाबले फ्री स्टील और बाद में ग्रीको ,रोमन के मुकाबले होने है. फ्री स्टील में पहले पुरुष पहलवान अपना जोर आजमाएंगे. बाद में महिला पहलवान अपना जोर आजमाइश करेंगी.वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय जूनियर पहलवानो से जीतने की बड़ी उम्मीद...पीएम मोदी ने बोली मन की बात एक जल्द ही मिलेगी GST को लेकर बड़ी खुशखबरी

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यछ ब्रज भूषण ने अपने जूनियर पहलवानो से अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है और उनका उत्साहवर्धन भी किया. भारतीय कुश्ती दल में शामिल दीपक पुनिया, कारन ,सुनील कुमार, पूजा गहलोत, रेशमा मने, मंजू कुमारी और पूजा आदि पहलवानो से काफी उम्मीद है.

भारत को इन्ही पहलवानो ने जूनियर एशियाई प्रतियोगिता 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया था और पदक अपने नाम किये थे. वही ग्रीको कुश्ती के भारतीय पहलवान सतीश से भी कभी उम्मीद जताई जा रही है, उन्होंने एशियाई कुश्ती में रजत पदक अपने नाम किया था.

भारतीय जूनियर टीम के तीनो फार्मेट की टीम इस प्रकार है

फ्री स्टील केटेगिरी- सूरज असबाले 50 ,भारत पाटिल 55 ,रविंदर 60 ,कारन 66 ,वीर देव गुलिया 74 ,दीपक पुनिया 84 ,मोनू 96 ,मोहित 120

ग्रीको रोमन स्टील- अर्जुन हलाकुरकी 50 ,विजय 55 ,मनीष 60 ,दिनेश 66 ,साजन 74 ,सुनील कुमार 84 ,सागर 96 ,सतीश 120

महिला वर्ग-  दिव्या तोमर 44 ,अंकुश 48 ,नंदनी सलोके 51 ,पूका गहलोत 55 ,मंजू कुमारी 59 ,रेशमा मने 63 पूजा देवी 67 पूका 72

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com