वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ न खेले टीम इंडिया : हरभजन सिंह

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। अब मांग उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी यही मांग दोहराई है। भज्जी का कहना है कि विश्वकप के दौरान इंग्लैंड में होने वाले मैच में यदि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलती है, तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मालूम हो, भारत ने इस हमले में अपने 40 वीर सपूत खोए हैं। आगामी दिनों में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप में भारत-पाक आमने-सामने होंगे। 30 मई से विश्व कप शुरू होगा और 16 जून को मैनचेस्‍टर में भारत-पाक मुकाबला होगा। सरकार का रवैया सख्त रहता है तो भारत यह मैच खेलने से इन्कार कर सकता है।

बकौल भज्जी, टीम इंडिया अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच नहीं खेलकर गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है।

उन्होंने कहा, सरकार और सेना इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी, लेकिन जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिये वरना ऐसा चलता रहेगा।

पाक के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अहम बयान दिया है। शुक्ला के मुताबिक, बीसीसीआई की पॉलिसी बिल्कुल स्पष्ट है। जब तक सरकार हरी झडी नहीं देती है, हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर कोई फैसला नहीं लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com