चुनाव में मिली हार के कारणों पर मंथन करने के लिए बैठी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल वरिष्ठ नेताओं के पुत्र-मोह पर जमकर बरसे. बैठक में मौजूद एक सूत्र के मुताबिक नाराजगी जताते हुए राहुल ने कहा कि अपने बेटे की टिकट के लिए कुछ नेताओ ने उन पर ये कह कर दबाव बनाया कि “बेटे को टिकट ना मिलने पर वो इस्तीफा दे देंगे”. राहुल का इशारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और चिदम्बरम की तरफ था.