New Delhi, Jan 10 (ANI): Congress leader Kapil Sibal addresses a press conference at AICC headquarters in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने PM मोदी पर कसा करारा तंज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली हिंसा पर उनकी प्रतिक्रिया को लेकर कटाक्ष किया. सिब्बल ने उन्हें ‘69 घंटे की चुप्पी’ के बाद ‘त्वरित कार्रवाई के लिए’ धन्यवाद दिया.

हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने बुधवार को शांति एवं भाईचारा की अपील की थी और कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की है.

सिब्बल ने कहा, ”त्वरित कार्रवाई . 69 घंटे की चुप्पी के बाद हमारे भाइयों एवं बहनों से अपील करने के लिए मोदी जी, आपको धन्यवाद. इस बीच, 38 की मौत हो गयी, मृतकों की गिनती जारी रही. 200 से अधिक लोग घायल हो गये. हजारों लोग डर के साये में रहे. सपंत्तियां नष्ट कर दी गयीं.”

रविवार को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों एवं विरोधियों के बीच झड़प के बाद भड़की हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गयी एवं 200 से अधिक लोग घायल हो गये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com