वंदे भारत एक्सप्रेस: सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले 2.15 घंटे कम लेगी समय

आगरा से बनारस का सफर किसी भी सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले 2.15 घंटे कम लगेगा। वहीं इस दूरी के लिए किराया कितना होगा, वो भी जान लें

आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज से चेयर कार (सीसी) श्रेणी में आगरा जाने के लिए 1300 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे। वहीं, आगरा से प्रयागराज आने पर उसी श्रेणी में किराये की धनराशि 1150 रुपये हो जाएगी। ऐसा इसलिए कि प्रयागराज से आगरा जाते वक्त रेलवे यात्रियों को डिनर उपलब्ध कराएगा, जबकि आगरा से लौटते नाश्ता ही मिलेगा। आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत ट्रेन सोमवार से शुरू हो रही है।

गाड़ी संख्या-20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत की सभी श्रेणियों का किराया शुक्रवार को ही जारी हुआ था, जबकि 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत के किराये की फीडिंग पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने शनिवार को की। इसके बाद किराये का अंतर सामने आया है। इसकी प्रमुख वजह ट्रेन में दिए जाने वाला भोजन और नाश्ता ही है।

प्रयागराज जंक्शन से अगर किसी को आगरा कैंट के लिए एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) से जाना है तो उसे किराये के रूप में 2365 रुपये चुकाने होंगे, वहीं आगरा से प्रयागराज आने के लिए उक्त श्रेणी का किराया 2185 रुपये ही है। इसी तरह प्रयागराज से टूंडला का सीसी श्रेणी में किराया 1250 है, जबकि टूंडला से प्रयागराज आने का उक्त श्रेणी में किराया 1085 रुपये ही है।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि कैटरिंग की वजह से ही किराये में अंतर है। यात्रियों के सामने विकल्प है कि उन्हें फूड चाहिए या नहीं। नहीं का विकल्प भरने पर कैटरिंग चार्ज नहीं लगेगा।

आगरा-बनारस वंदे भारत में किराये का अंतर

कहां से कहां तक — सीसी — ईसी
प्रयागराज से आगरा — 1300 — 2365
आगरा से प्रयागराज — 1150 — 2185

प्रयागराज से टूंडला — 1250 — 2270
टूंडला से प्रयागराज — 1085 — 2075
प्रयागराज से इटावा — 1120 — 1985
इटावा से प्रयागराज — 955 — 1790

प्रयागराज से कानपुर — 660 — 1270
कानपुर से प्रयागराज — 610 — 1180
प्रयागराज से बनारस — 690 — 1160
बनारस से प्रयागराज — 535 — 1020

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com