लड़की से इंटरव्यू में पूछा गया- क्या आपके स्तन असली है, पैदा कर सकती हो बच्चे, उसके बाद…

एक महिला को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ गया जब नौकरी के लिए साक्षात्कार के दौरान उसके स्तनों (Breast) के बारे में सवाल किए गए!

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की एक News के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की रहने वाली 30 वर्षीय सुचित्रा डे शिक्षक के पद के लिए साक्षात्कार देने पहुंची थीं तभी उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या उनके स्तन (Breast) असली हैं या नकली? यही नहीं उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह संतान पैदा कर सकती हैं?

Interview में ऐसे अजीब सवाल पूछने पर सुचित्रा ने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कोई साक्षात्कार में मेरी शैक्षणिक योग्यता (Ability) के बारे में न पूछकर मेरे स्तनों के बारे में कैसे सवाल कर सकता है।’

OMG …तो महाभारत के दौर में भी था इंटरनेट, ये 5 जबरदस्त सुबूत, देखकर नही कर पाएंगे यकीन

उन्होंने बताया ‘मुझसे पूछे गए Question बेहद भद्दे थे, साक्षात्कार लेने वाला सिर्फ यही बात पता लगाना चाहता था! कि मैं एक महिला हूं या नहीं। लेकिन वह साफ देख पा रहे थे कि मैंने अपना लिंग (Gender) परिवर्तन करवाया है।’

बता दें कि 2017 में लिंग परिवर्तन करवाकर हिरण्मय डे ने अपना नाम सुचित्रा डे करवा लिया था। वह Surgery से पहले भी स्कूल में पढ़ाती थीं। हालांकि सर्जरी के बाद उन्होंने फिर से उसी स्कूल में Joining ले ली। इस दौरान वह अन्य School में भी साक्षात्कार दे रही थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com