वैध वीजा व पासपोर्ट के साथ भारत में रहकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपित लड़की की प्रोफाइल बनाकर लोगों को फेसबुक रिक्वेस्ट भेजता है और मदद की मांग करता या फिर जैकपॉट में मिलियन डालर और किलो की मात्रा में सोना जीतने का लालच देता था और फिर कस्टम अधिकारी बन उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की वसूली करता था।
आरोपित एक साल से दिल्ली-एनसीआर के कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपित के पास से तीन लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम फ्राइडे है, जोकि नाइजीरिया के लागोस के न्यू लागोस रोड का रहने वाला है। आरोपित को सर्विलांस व सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह राजेंद्र नगर से गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली के तिलकनगर में कृष्णा पार्क क्षेत्र के मकान में किराये पर रहता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal