लड़की ने लिया शेर से बैर शेर के बाड़े में और फिर जो हुआ वो आपको चौका देगा……

वैसे तो अपने जू में लोगो के साथ हुए कई हादसों के बारे में सुना होगा पर आज हम आपको बेहद ही अलग हादसे के बारे में बताने जा रहे है जी हाँ अमेरिका के न्यू यॉर्क के ब्रॉन्स जू में बड़ा हादसा होने से टल गया.

 

एक महिला मस्ती-मस्ती में शेर के बाड़े में कूद गई, जब शेर सामने आया तो वो उसे चिढ़ाने लगी. लेकिन कुछ देर बाद लड़की सही सलामत वापस आ गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. लोग लड़की की खूब आलोचना कर रहे हैं. शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. ये जानते हुए भी लड़की मस्ती करने के लिए शेर के बाड़े में कूद गई.

ध्यान देने वाली बात ये है कि उस वक़्त ये वीडियो चिड़ियाघर घूमने आए शख्स ने रिकॉर्ड किया है, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी रियल सोबरीना है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वीडियो अंत तक देखें आप विश्वास नहीं करेंगे कि आगे क्या हुआ.” अंदर घुसते ही शेर सामने आकर खड़ा हो गया. जिसको देखकर लड़की हाथ हिलाने लगी और चिढ़ाने लगी. शेर काफी देर तक उसे देखता रहा, लेकिन कुछ किया नहीं.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की को बेवकूफ बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये बेहद बेवकूफ हरकत थी, अगर शेर वार कर देता तो जू वाले शेर को ही सजा देते. ये नहीं देखते कि लड़की जान-बूझकर बाड़े में घुसी है.”

https://www.instagram.com/p/B2-wZ4gBf5t/?utm_source=ig_web_copy_link

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com