21 वीं सदी में भी देश की कई लड़कियां विद्यालय नहीं जा पाती और उसका मुख्य कारण हाइकी परिवार के लोग ये समझते हैं की लड़की का काम है घर संभालना और चूल्हा चौका देखना जो एक बहुत ही रूढ़िवादी सोच है ।
चाहे खेल कूद हो या पढ़ाई लिखाई , देश की लड़कियों ने हर बार ये साबित किया है की वो किसी भी क्षेत्र में लड़कों से ज़रा भी कम नहीं । परंतु मोदी सरकार इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई बेहतरीन कार्य कर रही है, उसी पहल का हिस्सा है ये एक शानदार विडियो ।