गर्मी क्या पड़नी शुरु हो गयी..?
लड़कियाँ अब “सुलताना डाकू” बनकर घुमने लगी
साला कभी कभी तो पता नहीं चलता कि….?
अपना शहर है या “डाकुओं का अड्डा”?

संजू : आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूँ
राहुल : कैसे?
संजू : सब्जीवाले ने 5 रुपये की एक प्याज दी थी…. एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी.
आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो , कुछ तो लेना पड़ेगा
संजू : ठीक है अपनी बेटी दे दो
आंटी : साले !! निकल घर से , दुबारा कदम रखा ना तो टाँगे तोड़ दूँगी.
लड़की: ये टीवी कितने का है?
दुकानदार : 50,000/- रू.
लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है?
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है।
लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो.
डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !
फेसबुक एक ऐसी जगह है…
जहां आप..
दूसरे की घरवाली को भी..
लाइक कर सकते हैं.
आज कल के लड़के सड़क पर ऐसे लहरा के बाइक चलाते है
जैसे…
कोई इच्छाधारी_नाग अपनी नागिन की मौत का बदला लेने जा रहा हो!
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
