लो जी आ गयी प्रीती, ‘ भैयाजी सुपरहिट ‘ से की वापसी

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा फिल्म जगत में एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। फिल्मी दुनिया से दूर रहीं प्रीति जल्द ही फिल्म “भैयाजी सुपरहिट” से वापसी करेंगी।उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने फेसबुक पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।तस्वीरों में प्रीति, अमीषा पटेल और सनी देओल संग नजर आ रही हैं।

लो जी आ गयी प्रीती, ' भैयाजी सुपरहिट ' से की वापसी

प्रीति ने लिखा, “भैयाजी सुपरहिट के सेट पर, अमीषा पटेल, सनी देओल और नीरज पाठक के साथ। पागलपन… मुंबई… शूट..मजेदार।”

“भैयाजी सुपरहिट” की घोषणा पहली बार 2012 में हुई थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो गई। फिल्म “राइट या रॉन्ग” के नीरज पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म में सनी देओल एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में बताए जा रहे हैं, जो कलाकार बनना चाहता है।

प्रीति जिंटा लंबे समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आई है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में प्रीति की यह वापसी उनके फैन्स को कितनी अच्छी लगती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com