राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. भीड़ द्वारा चोर समझकर दौड़ाए जाने से डरकर भाग रहे व्यक्ति की बस के नीचे आ जाने से मौत हो गई. हालांकि अब तक किसी ने व्यक्ति के खिलाफ चोरी की शिकायत नहीं की है.
पुलिस ने बताया कि साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इलाके में भीड़ एक शख्स को चोर-चोर कहकर दौड़ा रही थी और शख्स लोगों से भाग रहा था. गुरुवार दोपहर के वक्त भीड़ से भागते भागते शख्स आनंदमयी मार्ग पर रेड लाइट के पास पहुंच गया. हालांकि सड़क पर पहुंचते ही वह एक बस की चपेट में आ गया.
पुलिस ने बताया कि बस से कुचलकर शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को मृतक के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, जिनकी मदद से पुलिस उसकी पहचान करने में लगी हुई है.
पुलिस ने बताया कि 100 नंबर पर आई कॉल से उन्हें घटना की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने बताया कि मृतक किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. हालांकि पुलिस को भीड़ में ऐसा एक भी शख्स नहीं मिला जिसका मोबाइल छीना गया हो.
पुलिस का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मरने वाला चोर था या नहीं, क्योंकि उसके खिलाफ अब तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है. अब पुलिस सबसे पहले मृतक के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कौन था और कहां का रहने वाला था.
साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है उसके पीछे लोग क्यों भागे. इसके लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal