देश में गर्मी चरम पर है और ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कई अजीबो-गरीब तरीके निकाल रहे हैं। ताजा ममले में कुछ लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए दो मेंढ़कों की शादी करवा डाली। मामला कर्नाटक का है। यहां पर वर्षा के देवता को प्रसन्न करने और बारिश कराने के लिए उडुपी नागरिक समिति एवं पंचरत्न सेवा ट्रस्ट ने एक होटल में दो मेंढकों का विवाह कराया। इस अनोखी शादी के बाद उडुपी के कलसंका के मेंढक ‘वरुण’ तथा किलिंजी के कोलालागिरि की मेढ़की ‘वर्षा’ को पति-पत्नी घोषित किया गया।
बता दें, उडुपी में काफी लंबे वक्त से वर्षा नहीं हुई है और क्षेत्र पानी की कमी के संकट से जूझ रहा है। मेंढक की शादी की पूरी प्रक्रिया भी काफी दिलचस्प है। आयोजक 4 मेंढक लेकर मनिपाल के जीव विज्ञान विभाग पहुंचे। जीव विज्ञानी ने इनमें से नर एवं मादा मेंढक की पहचान की। उसके बाद दोनों को विवाह के लिए अलग अलग होटल में ले जाया गया। लोगों ने पहले उनकी आरती उतारी और फिर मादा मेंढक को ‘करिमनी’ और ‘बिछुआ’ पहनाया। इसके बाद विवाह के लिए कार्ड छपवाए और लोगों को दावत भी दी गई।