लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मार्च को मथुरा से पर्चा भरेंगी 'ड्रीम गर्ल', BJP ने दूसरी बार जताया है भरोसा

लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मार्च को मथुरा से पर्चा भरेंगी ‘ड्रीम गर्ल’, BJP ने दूसरी बार जताया है भरोसा

पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार एवं तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को हराकर भाजपा से मथुरा की सांसद चुनी गईं, हेमा मालिनी इस बार पुन: इसी सीट से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद संभवतः सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. गौरतलब है कि भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. सूची के अनुसार, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही मथुरा से हेमा मालिनी चुनाव लड़ेंगी. लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मार्च को मथुरा से पर्चा भरेंगी 'ड्रीम गर्ल', BJP ने दूसरी बार जताया है भरोसा

इस सूची में उत्तर प्रदेश से कुल 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इनमें से अधिकतर को पुनः चुनाव लड़ने के लिए हरी झण्डी दे दी गई है. मथुरा में अटकलें थीं कि हेमामालिनी का टिकट काट कर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन पार्टी ने हेमामालिनी पर पुन: भरोसा जताया है. 

21 मार्च की शाम ही मथुरा पहुंची हेमा मालिनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को सोमवार को पर्चा भरने का संकेत दिया है.  उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को मुम्बई जाएंगी और रविवार को लौटेंगी. उसके बाद मुहूर्त के हिसाब से पर्चा दाखिल करने का समय तथा कार्यक्रम वह तय करेंगी. प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है. 

कहा जा रहा है कि अंतिम दिन की गहमागहमी से बचने के लिए हेमा मालिनी एक दिन पूर्व सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस सीट से सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन ने पूर्व में सांसद रहे कुंवर मानवेंद्र सिंह के छोटे भाई कुंवर नरेंद्र सिंह (रालोद) को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने अभी इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com