बिहार में जहां एक तरफ दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। वहीं तीसरे आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी मंगलवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

वे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट करने का अनुरोध करेंगे। प्रधानमंत्री पहली रैली अररिया में और दूसरी सहरसा में करेंगे। वे चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अररिया पहुंच गए हैं।
बिहार में पहले से ज्यादा मतदान हो रहा है। लोकतंत्र में लोगों की श्रद्धा का अभिनंदन करता हूं। आपका हर एक वोट देश को मजबूत करेगा। लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। यहां सात नवंबर को तीसरे चरण के लिए मतदान होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal