लॉन्च हुआ ये हाई स्पीड SSD, गेम्स के चाहने वालो के लिए…

स्टोरेज सॉल्यूशंस देने वाली Western Digital ने कंप्यूटर गेमर्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए भारत में सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSD) की नई रेंज लॉन्च की है. इन हाई स्पीड ड्राइव्स को लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों में लगाया जा सकता है. 

गेम्स लवर्स के लिए WD ब्लैक SN750 खास प्रोडक्ट है, जो 250जीबी से लेकर 2टीबी तक के ऑप्शन में आती है. कंपनी ने इन्हें खुद की 3d NAND टेक्नोलॉजी पर बनाया है. यह हीटसिंक का फीचर मिलता है, जो SSD की स्पीड और टेम्परेचर को मेंटेन करता है. इस शानदार डिवाइस के मामले में कंपनी का दावा है कि इस SSD के साथ विडियो एडिटर्स, गेमर्स और दूसरे यूजर्स अपनी फाइलें तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं. कंपनी का दावा कि ये इसका 1टीबी का मॉडल 3470एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से डाटा रीड कर सकता है. कंपनी ने WD Blue SN500 को भी पेश किया हैं, जो जोकि अलग-अलग ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. इन हाई स्पीड ड्राइव्स की कीमत 13 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के बीच है. सभी वेरिएंट ऑनलाइन भी WD Black SN750 NVMe SSD के खरीदे जा सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com