लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy Z Fold 7 की लाइव तस्वीरें

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 अगले हफ्ते Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च होंगे। फिलहाल लॉन्च से पहले Galaxy Z Fold 7 की तस्वीरें लीक हुई हैं। इसमें फोन ब्लू शैडो कलर ऑप्शन में दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि फोन में क्रिज नहीं होगा। पुरानी लीक्स के मुताबिक फोन Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट के साथ आ सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 अगले हफ्ते Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Flip 7 के साथ पेश किया जाएगा। पिछले कुछ हफ्तों में कई लीक और रिपोर्ट्स ने इन अपकमिंग हैंडसेट्स के मेन फीचर्स का खुलासा किया है। अब, Galaxy Z Fold 7 की कथित लाइव हैंड्स-ऑन तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जो इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल के डिजाइन को ऑफिशियल डेब्यू से पहले दिखाती हैं। डिजाइन मौजूदा Galaxy Z Fold 6 से थोड़ा अलग दिखता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 का डिजाइन
टिप्स्टर जुकन चोई (@Jukanlosreve) ने X (पहले Twitter) पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy Z Fold 7 की हैंड्स-ऑन इमेजेस शेयर की हैं। तस्वीरें हैंडसेट के फ्रंट, बैक और साइड प्रोफाइल को दिखाती हैं, जो रूमर्ड ब्लू शैडो कलर में दिख रहा है। ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन Galaxy Z Fold 6 जैसा है, लेकिन हर लेंस के आसपास इंडिविजुअल कैमरा रिंग्स नहीं हैं।

Galaxy Z Fold 7 का बड़ा फोल्डेबल इनर डिस्प्ले क्रिज-फ्री दिख रहा है और ऐसा लग रहा है कि हैंडसेट बिना किसी हिंज रेजिस्टेंस के पूरी तरह खुलेगा। स्लिम साइड प्रोफाइल में सिम कार्ड स्लॉट भी दिखाई दे रहा है। इसे फोल्ड होने पर 8.9mm और अनफोल्ड होने पर 4.2mm थिकनेस वाला बताया गया है। गौरतलब है कि Galaxy Z Fold 6 की थिकनेस फोल्ड होने पर 12.1mm और अनफोल्ड होने पर 5.6mm है।

पिछली लीक में सजेस्ट किया गया था कि Galaxy Z Fold 7 को ब्लू शैडो के अलावा जेट ब्लैक और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन्स में बेचा जा सकता है। ये 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध होगा। कुछ यूरोपियन मार्केट्स में हैंडसेट की कीमत 256GB के लिए EUR 2,227.71 (लगभग 2,23,000 रुपये) और 512GB के लिए EUR 2,309.03 (लगभग 2,31,100 रुपये) हो सकती है।

हालिया लीक के मुताबिक, Galaxy Z Fold 7 में एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास सिरेमिक बैक पैनल होगा। इसमें 8-इंच इंटरनल मेन डिस्प्ले और 6.5-इंच कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट से लैस होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com