लॉन्च डेट सामने आई, BLACK SHARK 2 गेमिंग स्मार्टफोन स्टाइलिश होगा…

गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark 2 चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने मार्च में लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने अभी चीन में ही लॉन्च किया है. भारत में यह स्मार्टफोन 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

यह फोन फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगा. दिल्ली में फोन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी गेमपैड 2.0 कंट्रोलर भी लॉन्च कर सकती है. Xiaomi Black Shark 2 में  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855, लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड टेक्नॉलजी, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ओवरहीटिंग से बचाने के लिए गेमिंग के दौरान फोन को वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. चीन में इस गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,199 युआन यानी तकरीबन 32,300 रुपये है. यह कीमत फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,199 युआन यानी 42,000 रुपये है.

भारत में इस फोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है.8GB रैम ऑप्शन में भी अवेलेबल स्पेसिफिकेशन के बारें में तो इस फोन में 6.39 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1080X2340 पिक्सल्स है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. Black Shark 2 में 4,000mAh बैटरी दी गई है जो 27W फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है. 20MP का फ्रंट कैमरा इस फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है. फोन में 48MP+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com