गर्मियों का मौसम हैं और मानसून दस्तक देने लगा हैं। ऐसे मौसम में रसीले आमों का स्वाद लेना बेहतरीन होता हैं। लेकिन आजकल शहरों के आमों में वह स्वाद नहीं आता हैं। ऐसे में आप घूमने के लिए कुछ ऐसी जगहों का चुनाव कर सकते हैं को बेहतरीन रसीले आमों के साथ ही घूमने का वातावरण भी दे। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आम के लिए प्रसिद्द होने के साथ ही पर्यटन के लिए भी जाने जाते हैं। तो आइये जानते हैं इन पर्यटन स्थलों के बारे में।

गणेश एग्रो टूरिज्म, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
30 एकड़ में फैला ये ऑर्गेनिक फॉर्म खासतौर से अल्फांसो आम के लिए मशहूर है। जहां आकर आप इन बेहतरीन किस्म के आमों का ले सकते हैं स्वाद। रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के बीच बने इस फार्म से 5 मिनट की दूरी पर स्थित अरेबियन सी का नजारा इस जगह को बनाता है और भी खूबसूरत। आम से बनने वाली अलग-अलग डिशेज़ के साथ ही यहां पारंपरिक वेजिटेरियन महाराष्ट्रियन खानपान का भी आनंद ले सकते हैं। और तो और यहां बोटिंग, बैलगाड़ी चलाने, मैंगो फार्मिंग जैसी एक्टिविटीज भी मौजूद है।
बागान आर्केड रिट्रीट, गढ़मुक्तेश्वर, उत्तर प्रदेश
दिल्ली के नज़दीक ये जगह है फैमिली के साथ एक से दो दिन की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट। यहां आने की प्लानिंग कर आप अपना ट्रैवल टाइम बचा सकते हैं। फैमिली के साथ ही पार्टनर और फ्रैंड्स के साथ भी यहां आकर जमकर मस्ती कर सकते हैं। 15 एकड़ में फैले आम के इस बागान में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई सारी एक्टिविटीज़ मौजूद है। बागान के अंदर ठहरने के लिए 25 कॉटेज बने हैं। हर एक कॉटेज में मिनी बार बना हुआ है जो लोगों को बहुत आकर्षित करता है। यहां के रेस्टोरेंट में आप हर तरह के जायके का स्वाद ले सकते हैं।

कैलाश फॉर्म्स, होशियारपुर पंजाब
दिल्ली से महज 7 घंटे की ड्राइव करके आप पहुंच सकते हैं कैलाश फार्म, जो है आम का बहुत ही बड़ा बागान। जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। फार्म हाउस में एंट्री के बाद आप आराम से पूरे बागान का जायजा ले सकते हैं और साथ ही इन्हें चखने का भी। फार्म हाउस के अंदर आम के घने पेड़ों के बीच रहने के लिए खूबसूरत गेस्ट हाउस भी बने हुए हैं। जिनमें रूककर आप यहां होने वाली और भी दूसरी एक्टिविटीज़ जैसे ट्रैक्टर राइड, स्विमिंग, फॉर्मिंग और फलों को तोड़ने का मजा ले सकते हैं।
मैंगो टूरिज्म, मालदा, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की बहुत ही छोटी सी जगह है मालदा, जो महानंदा और कालिंदी दो नदियों के बीच स्थित है। इस जगह को खास बनाता है मालदा आम, जो देश ही नहीं विदेशों में भी भेजा जाता है। अगर आप गर्मियों में मालदा आते हैं तो मैंगो टूरिज्म को बिल्कुल न मिस करें जो बहुत ही यादगार एक्सपीरियंस रहेगा। इतना ही नहीं यहां आकर आप फिशिंग, तरह-तरह के पक्षियों और कई हेरिटेज साइट्स का भी आनंद ले सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal