कोरोना को लेकर लोगों के अंदर किस तरह का डर है यह आप ग्रेटर नोएडा में बीती रात हुई एक घटना से समझ सकते हैं। खेल-खेल में ही बात इतनी बढ़ी कि गोली चलाने तक जा पहुंची जिसमें एक शख्स घायल होकर अस्पताल पहुंच गया। यह घटना जारचा के दयानगर गांव की है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में बीती रात करीब 9 बजे चार लोग मिलकर एक मंदिर में लूडो खेल रहे थे। इसी बीच एक युवक को खांसी आ गई तो किसी दूसरे युवक ने कहा कि तुझे तो कोरोना हो गया है।
इस पर खांसने वाला युवक नाराज हो गया और तमंचे से अपने ही दोस्त पर गोली चला दी। यह गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।
आनन-फानन में घायल युवक को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिसबल तैनात है।