बिहार के गया में मंगलवार को हुई 25 लाख रुपए की लूट की घटना को पुलिस ने महज घंटे भर में ही सुलझा लिया.बैंक के पैसे लूट कर भाग रहे अपराधी पुलिस की सख्ती के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके और घटना के चंद घंटों बाद ही कैश के साथ पकड़ लिये गये. लुटेरों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ड्राइवर को गोली मारने के बाद हथियार के दम पर 25 लाख रुपये लूट लिये थे और आराम से चलते बने.
घटना जिले के बोधगया-मोहनपुर रोड पर हुई थी. एंबेसडर कार से पैसे लूटने के बाद भाग रहे लुटेरों को बैंक कैशियर की सूझ-बूझ से गिरफ्तार कर लिया गया. लूट में शामिल पांचो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है
. जानकारी के मुताबिक निजी अम्बेसडर कार से राशि लेकर बैंक कर्मी पंजाब नेशनल बैंक इटवां शाखा जा रहे थे तभी घात लगाये अपराधियों ने ड्राइवर को गोली मार कर जख्मी कर दिया और पैसे लेकर भागने लगे.
राजस्थान बजट LIVE : शिक्षा पर फोकस, उच्च शिक्षा के लिए 1399 करोड़ रुपए
इस घटना के बाद बैंक कैशियर ने पीछे से आ रहे एक ग्रामीण की गाड़ी पर बैठ लुटेरों का पीछा किया और इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी. दोनों तरफ से हुई नाकेबंदी के बाद अपराधियों के बचने का रास्ता मुश्किल हो गया.
फतेहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांचों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली .गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने हथियार में बरामद किया है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
